कोरोना वायरस के खतरे को लेकर रेल संचालन पूरी तरह से बंद है। लेकिन मालवाहक ट्रेने यहां से गुजर रही हैं। रविवार को एक मालगाड़ी यहां से गुजरी तो नगर के बदायूं चुंगी क्षेत्र स्थित रेल फाटक के दोनों और लोगों की भीड़ लग गई। रविवार की सुबह 11 बजे करीब एक मालगाड़ी को यहां से गुजारने के लिए बदायूं चुंगी क्षेत्र स्थित रेल फाटक संख्या 35 बी को बंद किया गया। जिससे फाटक के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। करीब साढ़े 11 बजे यह मालगाड़ी यहां से पास आउट हुई। जिसके बाद रेल फाटक खोला गया तो वहां पर जाम की स्थिति पैदा हो गई और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम टूटते दिखाई दिए। सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस दौड़ी और फाटक से जाम खुलवा कर लोगों को रवाना किया।
Copyright 2020 © CITIPEDIA Powered by Madtech Solutions