चंदौसी बहजोई के गांव फतेहपुर समसोई में मनरेगा के तहत चकरोड निकालने को लेकर हुए विवाद में सपा नेता छोटे लाल दिवाकर और उनके बेटे सुनील की लाइसेंसी राइफल उसे गोली मारकर हत्या कर दी गई । मृतक छोटेलाल के बेटे सचिन की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत छह नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है दोहरे हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों की मौके पर पहुंची पुलिस के एस पी और सीओ से नोकझोंक भी हुई आईजी रमित शर्मा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया हत्याकांड से संबंधित एक वीडियो भी कुछ ही देर बाद वायरल होने लगा जिसमें कि आरोपियों के राइफल से छोटेलाल और उनके बेटे को गोली मारने की घटना कैद की गई है पुलिस वीडियो की जांच करा रही है देर शाम हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक बहजोई के गांव फतेहपुर निवासी छोटेलाल दिवाकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता थे उनकी पत्नी कमलेश शमशी गांव की प्रधान है गांव में पूर्व दिशा की ओर मनरेगा के तहत मृतक पशुओं के अवशेष डालने के लिए चकरोड बनाई जानी थी निर्माण में पूर्व प्रधान रामेंद्र शर्मा के भाई जितेंद्र शर्मा के खेत का कुछ हिस्सा जाना था रामेंद्र शर्मा उनके भाई जितेंद्र शर्मा और परिवार के लोग गांव के विकास कार्यों का विरोध करते रहते थे उन्होंने छोटेलाल के खिलाफ झूठा मुकदमा भी दर्ज करा रखा था वह चकरोड निर्माण का विरोध कर रहे थे चकरोड निकालने को लेकर प्रधान और पूर्व प्रधान के परिवार आमने-सामने हो गए थे मंगलवार को सुबह करीब 7:30 बजे छोटे लाल दिवाकर अपने बेटे सुनील के साथ निर्माण कार्य को देखने गए इसी दौरान जितेंद्र शर्मा अपने बेटे शर्मिंदा रिश्ते के भाई उपेंद्र राधे के साथ लाइसेंसी रायफल लेकर मौके पर पहुंच गए जितेंद्र शर्मा और उनके साथ गए लोगों ने मिट्टी उठान का कार्य रुकवा दिया इसको लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज हो गई इसके बाद जितेंद्र शर्मा ने रायफल से गोली चला दी जो जो छोटे लाल दिवाकर के सीने के पार हो गई तुरंत बाद जितेंद्र के बेटे शर्मिंदा ने भी छोटेलाल के बेटे सुनील को गोली मार दी गोली लगते ही पिता पुत्र जमीन पर गिर पड़े थोड़ी देर बाद मौके पर उनकी मौत हो गई मामले में जितेंद्र शर्मा पक्ष के गजेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह को भी षड्यंत्र का आरोपी बताया गया है सूचना के बाद करीब 9:00 बजे पुलिस वहां पर पहुंची तब तक रक्तरंजित शव मौके पर ही पड़े रहे दौरे हत्याकांड की सूचना पर अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा कुछ ही समय में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर कर तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने कुछ ही घंटों की कार्यवाही में आरोपियों को सलाखों के पीछे ला दिया है तथा आगे की कार्यवाही की है।